My Little Girl (Hindi Translation Of Poem By Rosie Bourget) – Poem by Rajnish Manga


My Little Girl by Rosie Bourget
Hindi Translation by Rajnish Manga
मेरी नन्हीं बच्ची (मूल रचना: रोज़ी बॉरजेट)
हिंदी अनुवाद रजनीश मंगा द्वारा

मैं हैरान हूँ कि तुम कितनी जल्दी बड़ी हो गई हो
एक बातूनी छोटी सी, प्यारी सी बच्ची से
एक खूबसूरत, समझदार, दयालु,
सम्मानित और मेहनती युवती के रूप में.
मुझे अपने भाग्य पर यकीन नहीं होता कि तुम्हें मैंने
अपनी बेटी के रूप में पाया जो मेरी एक मित्र भी है
जो मेरे लिए बहुत मूल्यवान है और जिसे मैं दिल से चाहती हूँ.
मुझे पता है कि अब मैं तुम्हारा हाथ पकड़ कर हर सुबह
तुम्हें तुम्हारी क्लास तक नहीं ले जा सकती,
मगर मैं तुम्हें ज़िंदगी भर अपने कलेजे से लगा कर ज़रूर रखूंगी.

This is a translation of the poem My Little Girl by Rosie Bourget

(Rajnish Manga is grateful to Ms Rosie Bourget for having granted her permission to translate this poem into Hindi)

https://www.poemhunter.com/poem/my-little-girl-hindi-translation-of-poem-by-rosie-bourget/